Uttarnari header

uttarnari

अवैध रूप से शराब ले जाने वाले व अवैध रुप से ढाबे में शराब पिलाने वाले 2 व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर रही है। 

1. कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग केदार सिंह पुत्र गोविंद सिंह, निवासी ग्राम-बूंगा पट्टी बाली कंडारस्यू ब्लॉक पाबों को 14 बोतल अंग्रेजी शराब McDowell No- Whisky के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी पर 60 आबकारी अधीनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

2. कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग अर्जुन सागर पुत्र तुलाराम सागर, निवासी-दोगड़ी जिला-मारताड़ी आँचल सुदूर नेपाल, हाल- पौड़ी गांव को अपनी दुकान में लोगों को बैठाकर अवैध तरीके से शराब परोसने पर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0- 29/24, धारा-60/68 आबकारी अधीनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

3. कोतवाली लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मझूला में गंगा नदी के किनारे नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 15 व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार उत्तराखण्ड़ पुलिस अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही कर मर्यादा में रहने की हिदायत दी गयी।

Comments