Uttarnari header

उत्तराखण्ड के बृजेश टम्टा ने दूसरी बार एशिया यूथ चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले बॉक्सिंग खिलाड़ी बृजेश टम्टा ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में दूसरी बार स्वर्ण पदक हासिल किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। 

बता दें, मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के जगतड़ निवासी बृजेश टम्टा के पिता फकीर राम प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां मंजू देवी एक कुशल गृहिणी हैं। गौर हो कि बृजेश एशियन बॉक्सिंग में दूसरी बार चैंपियन बन गए हैं। बृजेश ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में तजाकिस्तान के बॉक्सर को पराजित कर भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया है। बीते 25 अप्रैल से 6 म‌ई तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल में बृजेश ने तजाकिस्तान के मुइनखोला को पराजित कर यह विशेष उपलब्धि हासिल की है।

Comments