Uttarnari header

कोटद्वार : 618 ग्राम अवैध चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरफतार

 उत्तर नारी डेस्क


2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रसीदिया मस्जिद लकड़ी पड़ाव निवासी अभियुक्त मौहम्मद आदिल उर्फ जॉनी को 296 ग्राम अवैध चरस व रतनपुर कुम्भी चौड निवासी मौ0 बसीर को 322 ग्राम अवैध चरस के साथ कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक किशनदत्त शर्मा, आरक्षी करण यादव, सुरेश शाह व दीपेश कुमार शामिल थे। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती जया बलोनी के अनुसार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

             

Comments