उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 22-05-2024 को ऋषिकेश क्षेत्र में बनाये गये अस्थाई चैकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के दौरान हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, दिल्ली, कर्नाटका व अन्य राज्यो से आये यात्रियों के 19 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये।
जानकारी करने पर यात्रियों द्वारा गूगल के माध्यम से ऑनलाइन Trippy Baba टूर कम्पनी के जरिये केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु 19 लोगो का टूर बुक कराया, जिसकी एवज में उनके द्वारा 01 लाख 70 हजार रू0 का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कम्पनी को किया गया था। कम्पनी के अलग-अलग प्रतिनिधियों तरूण वशिंका, श्रुति व अन्य के द्वारा उनसे सम्पर्क कर धाम के दर्शन हेतु रजिस्ट्रेशन की दिनांक 23-05-2024 बतायी गई तथा उससे सम्बन्धित पी0डी0एफ0 उन्हें व्हाटश्एप के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी, परन्तु ऋषिकेश पहुंचने पर उन्हें उक्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फर्जी होने की जानकारी मिली,
इस सम्बंध में दल के सदस्य सिन्चन भट्टाचार्य द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर Trippy Baba टूर कम्पनी, गाजियाबाद के विरूद्व कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत करते हुए संबंधित टूर एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है।