Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : 4 साल की मासूम बच्ची पर गुलदार ने किया हमला, हुई घायल

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। वहीं अब ख़बर श्रीनगर गढ़वाल से सामने आ रही है। जहां बीते मंगलवार देर रात श्रीकोट गंगानाली में एक 4 साल की मासूम बच्ची पर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया। परिजनों द्वारा किसी तरह बच्ची को गुलदार के चंगुल से बचाया गया है। 

जानकारी अनुसार क्षेत्र के बंगाली स्वीट शाॅप वाली गली में रहने वाले बलवंत सिंह रावत की चार साल की बेटी अधीरा अपने घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। परिजनों ने शोर मचाकर गुलदार के चंगुल से किसी तरह अधीरा को बचाया, लेकिन गुलदार के हमले में वह बुरी तरह घायल हो गई। जिसे परिजनों द्वारा तत्काल बेस अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया। वहीं कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि गुलदार के हमले में चार वर्षीय अधीरा घायल हुई है। बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम ने बताया कि बच्ची की स्थिति गंभीर है उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

Comments