Uttarnari header

उत्तराखण्ड : श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था की गई लागू

उत्तर नारी डेस्क


चारधाम यात्रा में आने वाले सभी तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु इस बार श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए तीर्थयात्रियों को पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर में अपना रजिस्ट्रेशन पत्र दिखाना होगा।

इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन नंबर क्यूआर कोड से स्कैन करने के बाद तीर्थयात्रियों को एक टोकन दिया जाएगा। जिसमें बद्रीनाथ दर्शन का समय अंकित होगा। तीर्थयात्री उसी निर्धारित समय पर मंदिर में प्रवेश कर दर्शन कर सकते है। जिससे उन्हें दर्शन के लिए पहले की भांति लाइन में नहीं लगाना पडेगा।

Comments