Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार से मेरठ जा रही बस के परिचालक से हुई 41 हजार की लूट

उत्तर नारी डेस्क 

बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। उनका मनोबल ऐसा बढ़ गया है कि वह जब चाहे जहां चाहे लूट की घटना को अंजाम देते हैं और फिर फरार हो जाते हैं। बता दें, कोटद्वार से मेरठ जा रही बस के परिचालक को बीती रात जनपद बिजनौर के नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैंड के सामने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। बदमाश बस परिचालक से 41 हजार रुपए की नगदी से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो गए। लूट की घटना के बाद से यात्रियों और आम लोगों में परेशानी का सबब बन चुका है। 

जानकारी के अनुसार, कोटद्वार से मेरठ जा रही सोहराबगेट डिपो की बस संख्या यूपी 78 जेएन 7534 जैसे ही नजीबाबाद बस स्टैंड के सामने आकर रुकी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश बस परिचालक सुनील कुमार के हाथ से कैश का थैला छीनकर फरार हो गए। जिसमें लगभग 41 हजार रुपए कैश था। इसके बाद चालक परिचालक ने तत्काल पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश में उनका पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। फिलहाल पुलिस टीम जांच में जुटी है। सोहराब गेट डिपो की यह बस रात करीब 12:40 पर कोटद्वार से मेरठ के लिए रवाना हुई थी।

Comments