उत्तर नारी डेस्क
जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में श्री नीलकंठ महादेव शिव भक्तों की आस्था का प्रतीक है। जहां पर श्रावण मास में देश के विभिन्न प्रान्तों से लाखों की संख्या में शिवभक्तों का दिन रात्रि सड़क एवं पैदल मार्ग से आवागमन होता है। श्री नीलकंठ मेला परिसर में सीमित जगह होने के कारण भीड़ अधिक होने पर अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाती है। अतः व्यवस्थाओं को अभी से दुरूस्थ करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी द्वारा लक्ष्मणझूला से श्री नीलकंठ मन्दिर तक के 14 किलोमीटर पैदल मार्ग का स्वंय पैदल चलकर जायजा लेकर जहां-जहाँ मार्ग क्षतिग्रस्त है और लाईट, पानी की व्यवस्था की जानी है के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से व्यवस्थायें दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।