Uttarnari header

uttarnari

केंद्र सरकार की उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात, उत्तराखण्ड को मिले केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के 1562 करोड़ रूपए

उत्तर नारी डेस्क 


केंद्र में नई सरकार बनते ही उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात मिली है। केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 1562.44 करोड़ रूपए की धनराशि जारी कर दी है। जिसके लिए सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।

नव गठित मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 1562.44 करोड़ रुपए दिए हैं। इस धनराशि का इस्तेमाल प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में उत्तराखण्ड को मिलने वाली जून महीने की धनराशि के साथ ही एक और अतिरिक्त किश्त जारी कर दी है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा कि कि इस धनराशि से प्रदेश की विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही नई योजनाओं के संचालन में भी मदद मिलेगी।

Comments