Uttarnari header

uttarnari

रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना के घायलों का हाल-चाल जानने के लिए CM धामी पहुंचे AIIMS ऋषिकेश

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एम्स, ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना के घायलों का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने घायलों के उपचार के संबंध में एम्स के चिकित्सकों से भी जानकारी प्राप्त की तथा घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना के जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

रुद्रप्रयाग में सड़क हादसे के दौरान घायल होकर एम्स में उपचार के लिए पहुंचे घायलों का हाल जानने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। उन्होंने घायलों से बातचीत की। डॉक्टरों को घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षित और सुगम यात्रा कारण सरकार का दायित्व है। सड़क हादसे की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों के साथ सरकार खड़ी है। घायलों के उपचार में भी किसी भी प्रकार की कमी सरकार नहीं करेगी। बता दे की रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में अभी तक आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी है। जबकि दो घायलों ने एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। टेंपो ट्रैवलर में 22 यात्रियों के होने की अभी तक जानकारी मिली है। जिनको स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया है।

Comments