Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : 380 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तों को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया गिरफ़्तार

उत्तर नारी डेस्क 


माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *"ड्रग फ्री देवभूमि 2025"* के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, 

दिनांक 22/06/2024 को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान सीवर प्लांट तिराहा गीतांजलि एनक्लेव के पास से दो अभियुक्तो 1- नजमुल हक पुत्र असूल हक 2- गुलफाम पुत्र भूरा को अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करते हुए तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल UP20BP 4124 के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तो के कब्जे से कुल 380 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।


अभियुक्तगण

1️⃣- नजमुल हक पुत्र असूल हक निवासी सिविल लाइन, थाना सिविल लाइन, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 45 वर्ष 


2️⃣- गुलफाम पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला चशिरी b 22 थाना कोतवाली सदर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष ।


Comments