Uttarnari header

अस्थाई अतिक्रमण पर चला दून पुलिस का डण्डा, 25 ठेलियों का किया चालान

उत्तर नारी डेस्क 


जनसामान्य को असुविधा से बचाने तथा यातायात के सुचारू संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत अस्थाई अतिक्रमण को हटाने हेतु चलाया जा रहा है अभियान। 

जिसके अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कोतवाली पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक: 12-06-24 को मातावाला बाग, लाल पुल तथा महन्त इन्द्रेश हास्पिटल क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर फड/ठेलियों  का संचालन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 25 ठेलियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 6250 रू0 का संयोजन शुल्क वसूला गया।

बार-बार हिदायत देने के उपरांत भी पुन: ठेली लगाकर मुख्य मार्ग को अवरूद्ध करने वाली 15 ठेलियों को बाजार चौकी में लाकर दाखिल किया गया।

Comments