Uttarnari header

uttarnari

बंद मकान में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 12 जून को वादी निवासी गली नंबर 5 चोपड़ा फार्म, श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई की 9 जून को वह अपने घर से अपने ससुराल पौड़ी गढ़वाल गये थे। 11 जून  को जब वापस आये तो देखा कि घर का सारा सामान उलट-पुलट हो रखा था तथा घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा ज्वैलरी, नगदी एवं अन्य सामान चोरी कर लिया था।

घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई, इसके पश्चात 23 जून को घटना उपरोक्त से संबंधित एक अभियुक्त को मंशा देवी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई 2 लाख रुपये अनुमानित कीमत की ज्वैलरी, नगदी एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है। वहीं, अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी व अन्य अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के आरोप में कई बार जेल भी जा चुका है। 

अभियुक्त- मोहन उर्फ सागर रमोला पुत्र जयवीर सिंह निवासी गली नंबर 6, शहिद गुरुंग द्वार रूषा फॉर्म गुमानीवाला, ऋषिकेश, देहरादून


बरामदगी

1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत 02 लाख रुपये 

2- 1540/- रूपए नकद 

3- घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी

Comments