Uttarnari header

uttarnari

आर्थिक तंगी के कारण जल्द से जल्द पैसा कमाने के लालच में आरोपी ने चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


बीती 9 जून को वादी विजेंद्र सिंह, निवासी मुरैना अलीगढ़ उ0प्र0 ने थाना लक्ष्मणझूला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी के रिजॉर्ट, रत्ता पानी से 01 सोने की चेन, आईफोन, घड़ी व रू0 8,500/- चोरी कर लिए हैं। साथ ही 9 जून को वादी विजेंद्र भंडारी निवासी कैलाश गेट ने थाना लक्ष्मणझूला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वादी के लक्ष्मण झूला स्थित रिजॉर्ट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी की स्कूटी तथा रू0 5,000/- चोरी कर लिए हैं। उक्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर क्रमशः मु0अ0सं0-37/2024, धारा-380 भा.द.वि व मु0अ0सं0-38/2024, धारा-380 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों को क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी कर व सीसीटीवी कैमरों की मदद से अथक प्रयासों के उपरान्त उक्त अभियोगों में संलिप्त अभियुक्त गौतम पुत्र रतिराम को बैराज बाई पास तिराहे के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है।

Comments