Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी, टाटा समूह लगाने जा रहा नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टाटा समूह ने अब असम के बाद उत्तराखण्ड में भी सेमीकंडक्टर चिप के सब कॉम्पोनेंट के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का फैसला किया है। टाटा समूह दो स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करेगा। इसमें एक तरफ युवाओं का कौशल विकास हो सकेगा, साथ ही प्रदेश में बड़ी संख्या में यूनिट के माध्यम से रोजगार भी दिया जाएगा। 

बता दें, सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम समेत उद्योग से जुड़े अधिकारी लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे, जिसपर अब टाटा समूह ने मंजूरी दे दी है। खास बात यह है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक की इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए रुद्रपुर खुर्पिया फॉर्म का चयन भी कर लिया गया है। यहां करीब 350 एकड़ पर इस यूनिट को स्थापित किया जाएगा। 

गौरतलब है कि, टाटा इलेक्ट्रॉनिक के सीईओ डॉ रधीर ठाकुर समेत दूसरे अधिकारियों के साथ शासन के अफ़सर कई दौर की बातचीत कर चुके हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में भी इसके लिए बैठक आहूत हो चुकी है, जबकि सचिव मुख्यमंत्री और नियोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे आर मीनाक्षी सुंदरम लगातार टाटा इलेक्ट्रॉनिक समूह के साथ संपर्क साधे हुए हैं।

Comments