Uttarnari header

uttarnari

बुजुर्ग महिला से चेन लूटकर मुथुट फाईनेन्स कोटद्वार में जमा कर लिया था लोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीते माह 25 मई को वादिनी निवासी लेन नंबर 3 सुमन कॉलोनी आनन्द नगर बालावाला द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि वह परिजनों से मिलकर लैण्डसडाउन चौक से बुद्धा चौक तक पैदल आई तथा बुद्धा चौक बस स्टाँप पर रूकने के बाद सिटी बस में बैठकर बालावाला पहुँची थी जहाँ पहुँचकर कुछ दूर पैदल चलने पर उसके साथ उनके गले से चेन पीछे से पैदल चलते अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट ली गई। 

बुद्धा चौक, लैण्डसडाउन चौक के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, जिसमें महिला के पीछे-पीछे एक व्यक्ति बुद्धा चौक तक आता दिखाई दिया तथा महिला के साथ ही सिटी बस में चढता दिखाई दिया। संदिग्धता प्रतीत होने पर सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज को महिला को दिखाने पर उनके द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान घटना में सम्मिलित्त व्यक्ति से की गई। 

बता दे, 6 जून को उक्त व्यक्ति के पुनः गाँधी पार्क मे स्कूटी से पहुंचने पर पुलिस टीम द्वारा चैन लूट की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त संजय राय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त काम के बहाने रोज गाँधी पार्क आकर समय काटता था और कर्ज के चलते घटना को अंजाम दिया करता था। वहीं, अभियुक्त ने चेन लूटकर मुथुट फाईनेन्स कोटद्वार पौडी गढवाल में जमा कर 47 हजार रू. का लोन लिया था। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर मुथुट फाईनेन्स कोटद्वार से चेन बरामद की। 

अभियुक्त- संजय राय पुत्र चंद्रपाल सिंह राय निवासी घमण्डपुर पोस्ट ऑफिस निम्बूचौड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल हाल बैंक कॉलोनी अजबपुर कला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 33 वर्ष


बरामदगी

ज्वैलरी (01 चेन)

Comments