Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : घर के बिजली मीटर में लगी आग

उत्तर नारी डेस्क 

धर्मनगरी हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर के घनी आबादी क्षेत्र बीटीगंज चौकी 'सोत-ए' से श्री अनुराग गर्ग के सामने मकान में बिजली के मीटर पर आग लग गई। जिसकी चिंगारी नीचे खड़ी मोटरसाइकिल पर पड़ने से मोटरसाइकिल ने आग पकड़ ली और आग फैलकर घर की बैठक में पहुंच गयी। आजकल झुलसा देने वाली गर्मी में "वातावरण में नमी बिल्कुल न होने के कारण" यह पूरी घटना कुछ ही देर में हो गई और देखते ही देखते आग भड़क गई जिससे घर के अंदर दो महिलाएं आग की लपटों में घिर गईं।

सूचना मिलते ही तत्काल थाना गंगनगर पुलिस, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, एसएचओ गंगनहर गोविंद कुमार व फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचे और मकान के अंदर से रितु गर्ग एवं शैलबाला गर्ग, जो मकान के गेट पर तेज आग लगी होने के कारण मकान के अंदर फंस गई थीं, को आग से बचाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला व फायर सर्विस टीम द्वारा घनी बस्ती के बीच टैंकर लाकर, मेहनत करते हुए आग पर काबू पाया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई एवं मेहनत से कोई जनहानी नहीं हुई। त्वरित कार्रवाई पर उपस्थित जन द्वारा हरिद्वार पुलिस की सराहना की गई।

Comments