Uttarnari header

uttarnari

4 अंतरराज्यीय शातिर लुटेरों को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा, उत्तर प्रदेश की भी एक लूट का किया खुलासा

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 9 जून को थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत तमंचे के बल पर हुई लूट के मामले में एसएसपी के सुपरविजन में काम करते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। लखनौता निवासी पीड़ित से तमंचे के बल पर बाइक, मोबाइल, पर्स आदि लूट का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा यूपी व हरियाणा के 04 बदमाशों को 03 तमंचा 315 बोर, कारतूस, लूटी गई बाइक, मोबाइल, पर्स आदि के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।


उत्तर प्रदेश की एक लूट सहित 02 अन्य लूट का हुआ खुलासा

पकड़े गए आरोपियों में से 03 आरोपियों उम्मीद, मोहित व अमित ने माह जनवरी में भी थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत से देवबंद यूपी निवासी विनोद कुमार से मोबाइल व नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना झबरेड़ा पर मुकदमा दर्ज है। आरोपियों से मुकदमा उपरोक्त संबंधी मोबाइल फोन व ₹5000 नगदी बरामद की गई।

इसके अतिरिक्त आरोपी उम्मीद व मोहित द्वारा 07/06/24 को छुटमलपुर सहारनपुर में महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना फतेहपुर सहारनपुर में मुकदमा दर्ज था। आरोपियों से मुकदमा उपरोक्त संबंधी 02 मोबाइल फोन व पीली धातु की बाली बरामद की गई।


ऐसे करते थे घटना-

इनके द्वारा सुनसान इलाकों में वारदात को अंजाम दिया जाता था। अगर दो या तीन मोटरसाइकिल एक साथ जाती थी तो ये लोग हमला नहीं करते थे लेकिन अगर कोई सुनसान इलाके में सिंगल मोटरसाइकिल जाती थी तो यह लोग मोटरसाइकिल से उसका पीछा करके इनके मनमाफिक स्थान आने पर एकदम से मोटरसाइकिल सामने लगाकर, तुरंत उतरकर राहगीर के सीने में तमंचा लगाकर जो भी कुछ होता था लूट लेते थे जिस कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था।


कितने पढ़े लिखे हैं, कैसे हुई मुलाकात--

चारों अभियुक्त पांचवी और छठी पास हैं। उम्मीद छठवीं पास पुताई/पुट्टी का काम करता है; मोहित पांचवी पास कारपेंटर का काम करता है ; अमित कुमार अचार कंपनी में काम करता है और प्रिंस मजदूरी का काम करता है। उम्मीद की बहन रुड़की क्षेत्र में रहती है जिसके पड़ोस में मोहित रहता था जिससे इनकी आपस में दोस्ती हो गई। मोहित का दोस्त, अमित कुमार है जबकि प्रिंस, उम्मीद का सगा भांजा है।


पुलिस टीम की सराहना 

अंतरराज्यीय स्तर के बदमाशों को पकड़ने एवं सफल खुलासे पर एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस टीम को ₹5000 इनाम देने की घोषणा की गई एवं स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा झबरेड़ा थाना पुलिस की त्वरित एवं सटीक कार्रवाई पर खुशी जाहिर की गई व पीड़ित पक्ष द्वारा थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को बधाई दी गई।


नाम व पता आरोपित 

1. उम्मीद पुत्र सकुर निवासी सरूरपुर थाना बागपत जिला बागपत हाल निवासी सोनीपत हरियाणा

2. मोहित पुत्र यादराम सिंह निवासी सिवारा जिला बिजनौर उ0प्र0

3. अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय घासीराम निवासी देवबंद, सहारनपुर उ0प्र0 

4. प्रिंस पुत्र दिलशादनिवासी कैराना शामली हाल सोनीपत हरियाणा

Comments