Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार की अनुभूति भारद्वाज बनीं भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर

उत्तर नारी डेस्क 



आसमान की उड़ान पर उत्तराखण्ड की एक और बेटी निकल गई है। अपने सपनों की उड़ान पूरी कर वो वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं। बता दें, कोटद्वार की होनहार बेटी अनुभूति भारद्वाज ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। अनुभूति भारद्वाज की सफलता पर परिजनों सहित क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है। 

बताते चलें, अनुभूति भारद्वाज ने सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार से 12वीं की पढ़ाई की है। जिसके बाद गढ़वाल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया। एजुकेशन पूरी करने के बाद एयर फोर्स के लिए आवेदन किया। कड़ी मेहनत और लगन के साथ इसकी तैयारी को और बेहतरीन अंकों से परीक्षा पास की। 09 जनवरी 2023 को उसने ईयर फोर्स ज्वाइन किया। 06 महीने ईयर फोर्स अकादमी हैदराबाद और 12 महीने ईयर फोर्स तकनीकी कॉलेज बेंगलुरु में कड़ा प्रशिक्षण लेने के बाद वह 01 जून को पास आउट हुई। 

अनुभूति भारद्वाज की माता वंदना भारद्वाज जौनपुर कोटद्वार निवासी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालपानी में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत है और पिता जीएन भारद्वाज सेवानिवित्त बैंक अधिकारी है।


Comments