Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गढ़वाली कॉमेडी कलाकार पीकू के शो का सफल आयोजन

उत्तर नारी डेस्क 


बीते शनिवार शाम कोटद्वार के ऑडिटोरीयम मे सोशल मीडिया मे अपनी पहचान 'हू इज पीकू' से बनाने वाले गढ़वाली कॉमेडी कलाकार प्रियांक आर्य उर्फ़ पीकू के शो का सफल आयोजन रहा। जहां पीकू का शो हाउस फुल रहा। 

बता दें, दो दिन पहले ही शो के सारे टिकट बिक गए थे। वहीं शो में पीकू ने द लूजर (The Life of a software engineer) का किरदार निभाया था। जिसे देबांशु शेखर द्वारा लिखा गया था। इस शो ने दर्शकों का दिल जीत लिया और पीकू के शो का सभी ने आनन्द लिया दर्शक खूब हसीं के ठहाके भी लगाते नजर आए। 


दर्शकों का कहना है कि उनको पीकू की कॉमेडी बहुत पसंद आई, साथ ही कहा कि पहली बार कोटद्वार में इस तरह के शो का आयोजन हुआ है और हम यही चाहेंगे की इस तरह के कॉमेडी शो कोटद्वार मे आगे भी होते रहे।

बताते चलें कि प्रियांक का कोटद्वार में यह पहला थिएटर शो था। जिसकी टिकट दो दिन पहले ही बिक चुकी थी और शो हॉउस फुल रहा। पीकू अपनी कॉमेडी के चलते इंस्टाग्राम मे छाए रहते है। वह कॉमेडी के साथ साथ सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी रील के माध्यम से आवाज़ बुलंद करते दिखते है।


इसके साथ ही उनका यूट्यूब चैनल भी है। जिसमें उनकी 15.5k सब्सक्राइबर्स है। प्रियांक आर्य जिन्हें पीकू के नाम से जाना है। वह उत्तराखण्ड से है और अपने चैनल में वह यात्रा, उत्तराखण्ड और भारतीय संस्कृति, फिटनेस या लोगों का मनोरंजन करने वाली वीडियोज बनाते है।

वह एक कलाकार है और बचपन से ही थिएटर कर रहे हैं। उन्होंने नाटक लिखे हैं और कई टीवी एपिसोड, वेब श्रृंखला आदि में अभिनय भी किया है। पीकू का कहना है कि वह अपने कंटेंट के माध्यम से लोगों को हंसाना, रुलाना या उन्हें एक बिल्कुल अलग दुनिया में ले जाना चाहते हैं - चाहे वह थिएटर हो, यात्रा हो या व्लॉगिंग हो।



Comments