उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार से खबर सामने आयी है जहां पुलिस ने सेक्सटोर्शन से जुड़े केस का खुलासा किया है। आपको बता दें, बीते 5 मई को कोटद्वार कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया की उसे किसी अज्ञात महिला ने अश्लील वीडियो कॉल की, जिसके बाद वीडियो एडिट करते हुए उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है और वीडियो वायरल करने के नाम पर अब तक उससे साढ़े तीन लाख रुपए ठगे जा चुके है।
जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीम गठित करते हुए जांच के आदेश दिए। पुलिस ने जांच में पवन कुमारी पुत्री दिलबाग सिंह निवासी गुरुदासपुर पंजाब हाल निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
-:अपील:-
आप सभी से निवेदन है कि आजकल साइबर धोखाधड़ी का नया ट्रेंड़ चल रहा है जिसमें साइबर ठग आमजन की विडियो एडिट कर अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं और उन्हें डरा धमकाकर या इमोशनली ब्लैकमेल कर सेटेलमेन्ट के नाम पर बड़ी रकम अपने खातों में ट्रान्सफर करवा रहे हैं। ऐसे किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी न घबरायें इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना या साईबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 पर दें।