उत्तर नारी डेस्क
वर्तमान में युवा वर्ग में बढ़ती नशे की प्रवृति को कम करने एवं नशे से होने वाले दुष्परिणमों के प्रति जानगरूक करने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम व अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया गया रहा है। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये मिशन “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के विजन को साकार करने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने के लिये जहाँ एक ओर नशा तस्करों की लगातर कड़ी तोड़ी जा रही है वहीं महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन विशेषकर युवा वर्ग को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कस्बा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत नशे के विरूद्ध जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली के दौरान पुलिस टीम द्वारा पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर व नशे के विरूद्ध नारे लगाकर जैसे ‘नशा मुक्त प्रदेश बनाना है नशे को अब जड़ से मिटाना है’, ‘नशा करता है खराब मिलकर करो इसका बहिष्कार’, ‘नशे के जो आदी है जीवन भर उनकी बर्बादी है’ आदि स्लोगनों से नशे से दूर रहने की अपील की गयी। साथ ही नशे से दूर रहने के सम्बन्ध में पम्पलेट बांटकर आम जनता से यह भी अपील की गई कि उनके क्षेत्र में कहीं भी कोई व्यक्ति अवैध नशे के व्यापार या अवैध नशे का सेवन करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को व्यक्तिगत रूप से, थाने के नम्बरों पर या ANTF (Anti-Narcotics Task Force) के मोबाइल नम्बर-7060470047 पर देने हेतु प्रेरित किया गया। जिससे हम “ड्रग्ग फ्री इण्डिया” एवं मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये मिशन “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के विजन को साकार कर सकें।