Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गेप्स की प्रेरणाश्रोत समाजसेवी स्वर्गीय झाबा देवी कंडवाल की पुण्य स्मृति पर किया गया वृक्षारोपण

उत्तर नारी डेस्क 


गेप्स की प्रेरणाश्रोत समाजसेवी स्वर्गीय झाबा देवी कंडवाल की पावन पुण्य स्मृति के अवसर पर आचार्य पंडित रोशन बलूनी के सानिध्य में वार्षिक श्राद्ध एवम पिंडदान के अवसर पर तेरह पंडितों के भोजन मंत्र के साथ पितृ विसर्जन किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी, मनमोहन काला, नंदन सिंह नेगी, रेखा ध्यानी एवम अन्य सदस्यों ने मिलकर वृक्षारोपण किया एवम स्वर्गीय कंडवाल के कनिष्ठ पुत्र गणेश कंडवाल प्रधान ग्राम सभा बनाली को आडू का फलदार वृक्ष भेंट किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पुण्य आत्मा की परम शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सभी कुटुंबी जानो के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments