Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : चोरी करके भाग रहे चोर के इरादों को दो बहनों ने किया नाकाम

उत्तर नारी डेस्क 


पौड़ी जिले के कोटद्वार में चोरों के हौसले की बुलंदी निकलकर सामने नजर आई है। यहाँ लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। वहीं, चोरों ने चोरी का सिलसिला जारी रखते हुए कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर में चोरी करते समय दो बहनों ने चोर को रंगे हाथो पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, ये ताजा मामला कल रात यानी बुधवार का है। जहां जौनपुर में चोरी कर रहे चोर को दो बहनों ने रंगे हाथो पकड़ लिया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँची पुलिस ने चोर को गिरफ़्तार कर लिया। वहीं, मोहल्ले वालों ने बताया की कल चोर ने पूरे दिन मौहल्ले में घूम कर रेकी की और देर रात कई चोरियां कर डाली। इस दौरान चोरी करके भाग रहे चोर के इरादों को दो बहादुर बहनों ने नाकाम कर दिया। दोनों बहनों ने चोर को पकड़ कर कमरे में ही कैद कर किया और फिर पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने चोर को गिरफ़्तार कर लिया। वहीं, बहनों ने बताया कि चोर ने उन्हें जान से मारने और किसी को न बताने की धमकी दे रहा था।

Comments