उत्तर नारी डेस्क
केदारनाथ धाम में 31 मई को चिनूक हेलीकॉप्टर से महिंद्रा की थार एसयूवी पहुंची है। बताया जा रहा है कि यह थार कार धाम में बीमार, विकलांग और बुजुर्ग लोगों को हेलीपैड, बेस कैंप आदि स्थानों से मंदिर परिसर तक ले जाने का कार्य करेगी। आज एक थार केदारनाथ पहुंच गयी है, वहीं एक और थार कार को कल केदारनाथ धाम पहुंचाया जाएगा।
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में शुक्रवार को वायु सेना के मालवाहक चिनूक से महिंद्रा की थार कार पहुचाई गई है। इस कार से बीमार, बुजुर्ग, विकलांग तीर्थ यात्रियों को हेलीपैड से मंदिर परिसर तक ले जाया जाएगा। पर्यटन विभाग से केदारनाथ धाम के लिए दो थार वाहन स्वीकृत हुए हैं जिनमें से एक वाहन आज केदारनाथ धाम पहुंचा तो वहीं दूसरा वाहन भी जल्द धाम पहुंचेगा। हालांकि दूसरी तरफ केदारनाथ में थार पहुँचने के बाद पर्यावरण को लेकर लोगों के बीच एक नई बहस ने जन्म ले लिया है। लोगों का कहना है कि केदारनाथ जैसे हिमालय क्षेत्र में वाहनों का प्रदूषण हिमालय की सेहत के लिए ठीक नहीं है जिसके परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं।