Uttarnari header

नैनीताल : CM धामी ने पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं वनाग्नि के संबंध में अधिकारियों संग की बैठक, दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं वनाग्नि के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को ग्राउण्ड जीरो पर रहकर कार्मिकों का मनोबल बनाए रखने के साथ ही जंगलों में आग बुझाने के लिए जरूरी उपकरणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

साथ ही अधिकारियों को सुगमता के साथ जनता को पेयजल उपलब्ध करवाने और तेजी से सूख रहे जलस्त्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर धरातल पर उतारने और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया।



Comments