Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : सार्वजनिक स्थान पर लोक शान्ति भंग करना 03 युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग करने वालों और लोक शान्ति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली पौड़ी को सूचना प्राप्त हुई की सेंट थॉमस स्कूल के पास दो परिवारों में जमीनी विवाद होने के कारण दोनों पक्ष आपस में मारपीट कर लोक शान्ति व्यवस्था भंग कर रहे हैं जिससे आसपड़ोस के लोग भी असहज महसूस कर रहे हैं। इस सूचना पर  कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर  03 युवको के विरूद्ध 151 CRPC की कार्यवाही कर तीनो युवकों को गिरफ्तार किया गया।सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग करने वालों पर पौड़ी पुलिस की कार्यवाही जारी है।

Comments