Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : अवैध वसूली व धोखाधड़ी करने वाले कुख्यात गैंग के फरार चल रहे सरगना को पुलिस ने पटना से धर दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 20.11.2023 को आवेदिका श्रीमती सुधा डोभाल, तहसीलदार यमकेश्वर द्वारा थाना यमकेश्वर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि तहसील यमकेश्वर के सरकारी खाता संख्या-11XXXX8017 की चैक बुक सीरीज-7X8 से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 13 कूटरचित चैक विभिन्न खाता धारकों के खातों में लगाकर 11,17,027/- रुपये की धोखाधड़ी की गयी हैं। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना यमकेश्वर में मु0अ0सं0-13/2023, धारा-420/467/468/471/120(बी) भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त मामले में दिनाँक 26.01.2024 को अभियुक्त निहाल सिन्हा पुत्र बच्चू सिह एवं अभियुक्त रोहित राज पुत्र मनोज कुमार पटना के थाना कंकरबाग क्षेत्र के चाँदमारी चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभियोग उपरोक्त में मुख्य आरोपी गैंग लीडर गोरे लाल यादव उर्फ दीपक कुमार उर्फ गोरखा जो पुलिस को लगातार चकमा देकर अपने ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था।  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण कर थानाध्यक्ष यमकेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। 

गठित टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार कर वहाँ की बोली भाषा सीखकर और वहीं के परिवेश में ढलकर अथक प्रयासों के फलस्वरूप गठित टीम को सफलता मिली। परिणाम स्वरूप पौड़ी पुलिस ने अभियोग उपरोक्त में गैंग लीडर गोरे लाल यादव को दिनाँक 19.06.2024 को कदमकुवा थाना, पटना बिहार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध बिहार के कई थानों में हत्या, जबरन वसूली जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज है अभियुक्त का पेशा लोगों को डरा धमकाकर जबरन वसूली करना था।



Comments