Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : रात्रि घने जंगल में घायल महिला की मददगार बनी पौड़ी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी पुलिस कार्मिकों को दैनिक ड्यूटी के साथ ही मानवता वादी कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। बीती रात डायल-112 के माध्यम से थाना लक्ष्मणझूला को सूचना मिली कि नीलकंठ पैदल मार्ग पर एक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई है और सहायता हेतु कुछ भी संसाधन नहीं है। 

सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस और फायर कर्मी रात्रि में ही उस स्थान पर पहुंचे और घायल महिला को स्ट्रेचर के माध्यम से 6 किलोमीटर दूर पैदल चलकर कड़ी मशक्कत के बाद लक्ष्मणझूला सड़क मार्ग तक लाए, जहां से उपचार हेतु 108 के माध्यम से उसे एआईआईएमएस हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, एफएफएम अरविंद नेगी, फायर चालक पुष्पेंद्र, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार,एफएम भूपेश धामी व धीरज पाल, रिक्रूट कांस्टेबल अभिषेक व सौरभ सैनी शामिल थे। 

          

Comments