Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 04 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेशवर सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन मर्यादा" के तहत हुड़दंग करने वालों पर पौड़ी पुलिस लगातार कर रही कड़ी कार्यवाही।

कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा कण्डोलिया क्षेत्र एवं टेका रोड़ में देर सांय सघन चेंकिग अभियान चलाया गया। दौराने चैकिंग टेका रोड स्थित नगर पालिका व्यू प्वाइंट  पर चार युवकों को शराब पीते हुए पकड़ा गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सभी युवकों का जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरान्त शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी 04 युवकों के विरूद्ध पुलिस अधीनियम के तहत कार्यवाही की गयी।


Comments