उत्तर नारी डेस्क
आए दिन युवाओं में सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने का इतना क्रेज चढ़ा है कि क्या सही है, क्या गलत! इसकी परख करना ही भूल बैठे हैं... ऐसी ही एक घटना हरिद्वार के सिडकुल निवासी की सामने आई है... जो कई अभिभावकों को भी ध्यान दिए जाने योग्य है कि उनके बच्चे किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
पहले योगा टीचर के रूप में नाम कमा चुके एलएलबी पास युवा अंकुर चौधरी को सोशल मीडिया का ऐसा बुखार चढ़ा कि धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ करने की कसर तक नहीं छोड़ी। युवक ने फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में धर्मनगरी हरिद्वार में अधर्म का सहारा लेकर लोगों की भावनाओं को आहत किया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कई लोगों ने एसएसपी से शिकायत करी जिस पर लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एसएसपी ने इस मामले में युवक की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिसपर सिडकुल पुलिस टीम द्वारा युवक की पहचान कर युवक को प्यार की भाषा समझाते हुए जब समझाया और पुलिस एक्ट में चालान किया तो युवक ने कई बार माफ़ी मांगी और कसम खाई कि वह भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा।
नाम पता युवक
अंकुर चौधरी पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी मंत्रा अपार्टमेंट, थाना सिड़कुल, जनपद हरिद्वार