Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ड्यूटी के दौरान सोने की चेन व 15 हजार की नकदी से भरे पर्स को किया यात्री के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 


पुलिस ने बद्रीनाथ धाम में आभूषण व नगदी से भरा बैग यात्री को लौटाया। श्री बद्रीनाथ धाम में ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी नरेश,  रोहित व गजेन्द्र को अपने ड्यूटी स्थल के पास एक लेडीज पर्स मिला। जवानों द्वारा पर्स की तलाशी ली गयी तो उसमें एक सोने की चेन व 15000 की नकदी मिली। पर्स स्वामी के संबंध में आस-पास पूछताछ कर कुछ पता न चलने पर जवानों द्वारा उक्त पर्स को कोतवाली श्री बद्रीनाथ में जमा किया गया साथ ही सहकर्मियों को पर्स स्वामी की ढूंढखोज हेतु बताया गया। पुलिस जवानों के  प्रयासों के बाद उक्त पर्स स्नेहलता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश का होना पाया गया। जिसे सकुशल नकदी के साथ उनके बेटे दिनेश मिश्रा के सुपुर्द किया गया।

Comments