उत्तर नारी डेस्क
मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के सामान्य रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही तापमान में सामान्य से 4 या 5 डिग्री की बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है। उन्होंने हीट वेव को लेकर आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
प्रदेश में गर्मी के बीच मौसम अचानक करवट भी बदल ले रहा है। जिससे बारिश व अंधड़ जैसे स्थितियां भी बन जाती हैं। ऐसे में ऊंचाई पर स्थित चार धाम यात्रा के दौरान भी मौसम को लेकर सावधानी बरतनी आवश्यक है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि मौसम बदलने से बारिश व अंधड़ जैसी एक्टिविटी देखने को मिलती है, अगर यात्री अपने पड़ाव पर है और थंडरस्टॉर्म जैसी एक्टिविटी होती है।
तब जरूरी है कि वहीं पर कुछ समय ठहर जाए, क्योंकि यह अधिकतम एक-दो घंटे तक चलती है, ऐसे में अपने सुरक्षित जगह पर ही बने रहे। साथी अचानक हुई बारिश से गाड़-गधेरों पर पानी बढ़ने से उनके नजदीक ज्यादा समय ना रहे। क्योंकि इससे अत्यधिक पानी आने की संभावना होती है। साथ ही उन्होंने यात्रियों को लेकर कहा कि मौसम अपडेट लगातार लेते रहे, फोरकास्ट व नाउ कास्ट पर विशेष ध्यान दें, जो मोबाइल पर भी उपलब्ध हो जाते हैं, जिससे आपकी यात्रा सुरक्षित बनी रहे।