Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में प्री-मानसून की शुरुवात होगी जल्द

उत्तर नारी डेस्क 


प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है, गर्मी का आलम इतना कि मैदानी इलाकों में तापमान 42 के पार पहुंच चुका है जिसके चलते आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना इन दिनों करना पड़ रहा है,हालांकि राहत भरी खबर ये कि मौसम विभाग ने 17 जून के बाद मौसम में करवट बदलने का अंदेशा जताया है जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है,मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 17 जून से प्रदेश में प्री– मानसून की शुरुआत होने जा रही है जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू होने की आशंका है,हालांकि दूसरी तरफ चारधाम यात्रा भी जोर-जोर से चल रही है जिसको लेकर मौसम विभाग ने श्रद्धालुओं से खास हिदायत बरतने की अपील की है।

Comments