उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के लोहाघाट विकासखंड के चनोड़ा गंगनौला गांव निवासी रजत जोशी ने आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) मद्रास की ओर से आयोजित जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) एडवांस के परीक्षा परिणामों में 97 परसेंटाइल अंक हासिल कर शानदार सफलता अर्जित की है। खास बात तो ये है कि रजत जोशी ने अपने पहले ही प्रयास में यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। साथ ही अपने गांव के वह पहले छात्र हैं जिसने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। रजत ने ऑनलाइन कोचिंग और सेल्फ स्टडी कर यह सफलता अर्जित की है।
बता दें, रजत जोशी बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे। उन्होंने इसी वर्ष आईएससी बोर्ड की इंटर की परीक्षा सेंट जोजेफ कॉलेज नैनीताल से 95 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। साथ ही रजत ने दसवीं बोर्ड में भी 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। रजत के पिता किशोर जोशी जहां एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में बतौर ब्यूरो प्रभारी कार्यरत हैं वहीं उनकी माता आशा जोशी एटीआई (उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी) में प्रशिक्षण प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।