उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 03/05/24 को खानपुर निवासी रविंद सैनी द्वारा अपने 14 वर्षीय बेटे के कहीं चले जाने की सूचना पर लक्सर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर बच्चे के संबंध में व्हाट्सएप ग्रुप, सोशल मीडिया आदि में सूचना प्रसारित करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया।
जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा उक्त बच्चे को गोल्फ सिटी लखनऊ से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा मोबाइल चलाने की रोक टोक करने पर बच्चे ने यह कदम उठाया था। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया।