उत्तर नारी डेस्क
धरती के साक्षात आठवें भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में धार्मिक यात्रा और तीर्थाटन के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। बीकेटीसी प्रबंधन की ओर से धाम के मुख्य पुजारी रावल श्री ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी की अगुवाई में श्री बदरी विशाल भगवान की नित्य दैनिक अभिषेक पूजाओं का संपादन नियमित रूप से किया जा रहा है। वहीं भगवान श्री बदरी विशाल जी की सुबह अभिषेक पूजा से लेकर सांय कालीन पूजा/ शयन आरती तक के क्रम में प्रतिदिन सैकड़ों तीर्थयात्री ऑनलाइन और ऑफ लाइन के माध्यम से पूजाएं बुक करने के बाद इन सभी अभिषेक पूजाओं में अपने परिजनों के साथ प्रतिभाग कर रहे है। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु सुगमता के साथ तप्त कुण्ड में पवित्र स्नान कर मंदिर सिंह द्वार मार्ग से क्रम बद्ध तरीके से भगवान श्री बदरी नारायण जी के अलौकिक दर्शन अर्जित कर रहे है।
मानसून की बदरीपुरी में दस्तक के बाद भी इस बार तीर्थ यात्रियों की आमद ठीक होने से बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित पंडा समाज और हक हकूक धारी भी खुश नजर आ रहे हैं। खुश गवार मौसम के साथ-साथ बद्रीनाथ धाम में रौनक बरकरार है। वही गुरुवार 27 जून तक बदरी पुरी में 452619 पुरुष और 291904 महिलाओ और 39737 बच्चों ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के पावन दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया। श्री बदरीनाथ मंदिर में कपाट खुलने से लेकर अब तक 7 लाख 84 हजार 260 तीर्थ यात्रीयों ने किया दर्शन।