Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : UPSC क्रैक कर चुकी अनुप्रिया खेल नीति संस्था में बनी सहायक निदेशक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और समाज और देश को उन पर गौरन्वित करती है। अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी को पाकर बेटा और बेटी में असमानता का भेद कम करती है तो वहीं अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवा व युवतियों की प्रेरणा भी बनती है। 

उत्तराखण्ड की बेटियां अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढ़ाती है परन्तु सफलता के कई मुकाम हासिल कर प्रदेश और देश को भी उन पर गौरन्वित होने का अवसर देती है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने सर्वोच्च खेल नीति नियामक संस्था भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में सहायक निदेशक के पद पर चयनित होकर परिजनों का मान बढ़ाया है। इससे पूर्व उन्होंने एचपीएससी और यूपीएससी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वर्तमान में वे यूपीएससी सिविल सर्विसेज में चयनित होने के बाद भारतीय डाक सेवा के अधिकारी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी।

बता दें, लोहाघाट नगर के ग्राम कलीगांव निवासी अनुप्रिया राय का चयन देश की सर्वोच्च खेल नीति नियामक संस्था, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में सहायक निदेशक के पद पर हुआ है। बात करें, अनुप्रिया की प्रारम्भिक शिक्षा की तो वह उन्होंने चम्पावत के एबीसी अल्मा मैटर पब्लिक स्कूल से की है उसके बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की और फिर वर्ष 2016 में दिल्ली के डीपीएस स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा 95 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने खालसा कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इनके पिता मुकुल कुमार राय लोहाघाट उप जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट हैं और माता किरन राय भी फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। बेटी की सफलता से पूरे क्षेत्र के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।


अनुप्रिया राय की उपलब्धि : -

अनुप्रिया ने सर्वप्रथम वर्ष 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय में खालसा कॉलेज में इतिहास ओनर्स में टॉप किया। इसके बाद इन्होने वर्ष 2023 में हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग में चयनित होकर ये खंड विकास एवं पंचायती अधिकारी बने, फिर ये वर्ष 2023 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय डाक सेवा में चयनित हुए और अब इन्होने 2024 में भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक निदेशक के पद हांसिल किया है।

Comments