उत्तर नारी डेस्क
लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड में भाजपा की प्रचण्ड विजय पर CM धामी BJP प्रदेश कार्यालय, देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह परिणाम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में लिए गए युगान्तकारी निर्णयों एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर देवभूमि के जन-जन के विश्वास को परिलक्षित कर रहा है।
इस प्रचण्ड विजय हेतु सभी परिश्रमी एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदयतल से आभार !
इस अवसर पर भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री आजाए कुमार जी, मंत्रीगण, विधायकगण समेत पार्टी पदाधिकारी एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।