Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भीष्ण गर्मी का सिलसिला जारी, 17 जून के बाद मौसम के करवट बदलने के हैं आसार

उत्तर नारी डेस्क 

प्रदेश के मैदानी इलाकों में बीते कई दिनों से पड़ रही भीष्ण गर्मी का सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो से तीन दिनों तक राजधानी देहरादून सहित आसपास के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने के आसार है। हालांकि 17 जून के बाद मौसम करवट बदल सकता है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से मैदानी इलाकों में तापमान 40 के पार पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने के आसार है। जिससे मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी और परेशान कर सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि मैदानी इलाकों में पिछले चार दिनों से तापमान 40 के पार पहुंच चुका है जिससे हीट वेब जैसी कंडीशन बनी हुई है। हालांकि आगे भी ऐसी स्तिथि रहने का अनुमान है,इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में आज छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है, वहीं 17 जून से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज होने की आशंका है।

Comments