उत्तर नारी डेस्क
शिक्षा मंत्रालय की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है। जिसके तहत आगामी वर्ष के सत्र 2025-26 में सीबीएसई बोर्ड सहित तमाम बोर्ड की परीक्षाएं अब वर्ष में दो बार अयोजित की जाएगी। जिसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने आगामी सत्र 2025-26 से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करवाने पर सहमति दे दी है।
बता दें, शिक्षा मंत्रालय ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को वर्ष में दो बार आयोजित करने की सहमति प्रदान की है। इसलिए अब वर्ष 2025-26 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षाएं एक वर्ष मे दो बार होंगी और जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा उसी के स्कोर मान्य होंगे। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं को दो बार कराने के लिए दो फॉर्मूले तैयार किए गए हैं। पहला फॉर्मूला जेईई की तर्ज पर है, जिसमें छात्र दो बार परीक्षा दे सकते हैं। दूसरा फॉर्मूला सेमेस्टर यानी छह-छह महीने में परीक्षा कराने का है। लेकिन फ़िलहाल जेईई की तर्ज पर ही एग्जाम कराने को लेकर सहमति बनी है।
शिक्षा मंत्रालय की इस अनूठी पहल पर अब छात्र साल में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। जिससे छात्रों का तनाव कम होगा और उनके पास बेहतर प्रदर्शन करने का एक और मौका होगा। साथ ही अगर किसी छात्र का पहली बार में पेपर खराब हो जाता है, तो वह दूसरी बार परीक्षा दे सकता है।