उत्तर नारी डेस्क
मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड के अनुसार, राज्य में आज 21 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में आंधी तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा।
उत्तराखण्ड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र तथा टिहरी उत्तरकाशी के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झौकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि कहीं कही बिजली गिरने से जान माल की हानि भी हो सकती है।
इसके अलावा कहीं-कहीं बहुत हल्की बरसात भी मौसम विभाग ने होने की संभावना जताई है इसके अलावा चमोली, नैनीताल,अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, एवं चंपावत व रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा झोकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त करते हुए हरिद्वार वह उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं झोकेदार हवाएं चलने की संभावना जताते हुए दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 तक सतर्कता बरतने की बात कही है।।