उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में गोकशी/ अवैध रूप से पशु कटान व पशु मांस की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में 22 जुलाई को थाना सहसपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से अवैध रूप से पशु कटान कर उसके मांस की तस्करी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस सहसपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान खुशहालपुर से आ रही कार सं0-UK07AJ3143 स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद को सहसपुर स्थित पौंदी पुल के पास रोककर चैक किया तो कार की डिक्की में से एक मटमैले रंग के कपड़े में लपेटा हुआ 110 किलो भैंस का मांस बरामद हुआ।
मौके पर कार सवार व्यक्ति मुर्सलीन को हिरासत में लेकर उससे भैंस वंशीय पशु को काटने व मांस रखने व बेचने के सम्बध में दस्तावेज मांगे गए पर अभियुक्त कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिस पर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाना सहसपुर में पशु क्रूरता निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त- मुरसलीन पुत्र अब्दुल गफूर निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष।