उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के टिहरी जिले के अशीष पंवार का चयन जेई के पद पर हो गया है। जहां आशीष पंवार ने जूनियर इंजीनियरिंग परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिसके चलते उनका चयन लोक निर्माण विभाग के कनिष्क अभियंता के पद पर हुआ है। आशीष की इस सफलता पर परिवार में हर्ष का माहौल है।
बता दें, कि मूल रूप से टिहरी जिले के ग्राम सिलोली रजाखेत गांव के रहने वाले आशीष पंवार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के पिथुवाला से उत्तीर्ण की है और वर्तमान में वह दिल्ली मेट्रो में कनिष्क अभियंता ( jE) के पद पर कार्यरत है। अशीष पंवार का परिवार वर्तमान मे देहरादून में रह रहा है। आशीष ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है।
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)
