उत्तर नारी डेस्क
11 जुलाई की सुबह दिल्ली निवासी कृष्णराज ने उसका, उसकी महिला मित्र व महिला के भाई का तमंचे के बल पर अपहरण कर वादी के साथ लूट कर महिला मित्र को छोड़ने के एवज में रुपयों की डिमांड करने संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पुलिस की कार्यवाही
घटना की जानकारी होते ही तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मंगलौर पुलिस द्वारा वादी की तहरीर के आधार पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना जघन्य प्रवृत्ति की होने के कारण एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के अनावरण हेतु एसपी देहात व सीओ मंगलौर को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
पीड़ित से पूछताछ में करने पर घूमी शक की सुई
वादी से पूछताछ करने पर युवती के साथ दिल्ली में मुलाकात होने व युवती द्वारा मिलने के लिए रुड़की बुलाने और रुड़की की जगह मंगलौर उतर जाने जैसी कई बातों के प्रकाश में आने पर पुलिस टीम को मामला हनी ट्रैप का होना प्रतीत हुआ। जिसपर पुलिस टीम द्वारा वादी व युवती के नंबरों की डिटेल निकल कर इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस के माध्यम से 24 घंटे के भीतर घटना का सफल खुलासा करते हुए युवती व उसके दोस्त को पीड़ित से लूटे बैग, एटीएम कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ धर दबोचा गया।
पीड़ित की महिला मित्र निकली घटना की मास्टरमाइंड
युवती कुछ समय पहले दिल्ली में एक फाइनेन्स कम्पनी में इन्टरव्यू देने गयी थी जहां पर युवती की एटीएम में पैसे निकालते समय कृष्णराज से हुई थी युवती के एटीएम से पैसे न निकलने पर पीड़ित कृष्णराज ने युवती से गूगल पे के माध्यम से पैसे लेकर युवती को कैश देखकर उसकी मदद की थी।
तब से दोनो में अच्छी दोस्ती हो गई और फोन पर लंबी लंबी बातें होने लगी। युवती से दोस्ती होने के बाद कृष्णराज ने खुद को बड़ा कारोबारी बताया था जिससे युवती के मन में लालच आ गया और दोस्तों के साथ कृष्णराज को चूना लगाने का प्लान तैयार किया।
प्लान के तहत युवती ने कृष्णराज को मिलने बुलाया और ऋषिकेश घूमने के बहाने अपने किसी रिश्तेदार को गाड़ी लेकर आने को कहा। प्लान के तहत मंगलौर से हरिद्वार की ओर जाते हुए कुछ ही दूरी पर युवती के दोस्तों ने कार को रोककर तमंचा दिखा कर कार को जंगल की तरफ ले गए जहां पर उनके द्वारा कृष्णराज के साथ मारपीट कर उसके साथ लूट की गई व कृष्णराज की वीडियो बना कर वायरल करने का डर दिखा व युवती को छोड़ने की एवज में लाखो रुपयों की डिमांड की गई।
जब बात नहीं बनी तो आरोपियों ने पीड़ित से ₹1 लाख रूपये में डील फाइनल कर दी जिसपर पीड़ित द्वारा अपने किसी रिश्तेदार को एक्सीडेंट का बहाना बना कर पैसे मांगे जिसके द्वारा पीड़ित के खाते में ₹9000 डाले गए। जो पैसे युवती ने एटीएम से निकाल कर अपने दोस्तों में बांट दिए और बेफिर्की के साथ हरिद्वार घूमने निकल गई। जहां से पुलिस टीम द्वारा युवती को उसके दोस्त के साथ दबोचने में सफलता हाथ लगी।
नाम पता आरोपी
1- शुमभ पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
2- युवती पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी अशोक नगर ढण्डेरा कोतवाली रुडकी जिला हरिद्वार