Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के दीपक गडकोटी बने चार्टर्ड एकाउंटेंट

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के होनहार युवा अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के अपने सपने को पूरा किया है। 

बता दें, दीपक गडकोट मूल रूप से चंपावत जिले के विकासखंड बाराकोट के ग्राम रावल गांव के रहने वाले हैं। जिन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। दीपक के पिता उर्वा दत्त पूर्व मे मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर रहे हैं और वर्तमान में वह कृषि कार्य कर रहे हैं। वहीं दीपक की माँ एक गृहणी है। दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई बहनों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है।

Comments