उत्तर नारी डेस्क
जनपद में 14 इंस्पेक्टर व दरोगाओं के तबादले किए गए है. देहरादून SOG प्रभारी चंद्रभान सिंह को शहर का नया कोतवाल बनाया गया है. ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट को नई जिम्मेदारी के रूप में एसओजी देहात प्रभारी बनाया गया हैं.. जबकि SOG देहात प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया को ऋषिकेश कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है. वही साइबर सेल,प्रभारी (पुलिस मुख्यालय) की जिम्मेदारी देख रहे इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल को डालनवाला कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है.