Uttarnari header

नववर्ष पर कोटद्वार, लक्ष्मणझूला व लैंसडाउन में रहेगा डायवर्जन, देखें प्लान

उत्तर नारी डेस्क 

नववर्ष (दिनांक 31-12-2025 से 01-01-2026 तक) के अवसर पर जनपद में पर्यटकों, श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों की बढ़ती आवाजाही को दृष्टिगत रखते हुए, जनसुरक्षा, सुगम यातायात एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के मुख्य शहरों कोटद्वार, लैंसडाउन एवं लक्ष्मणझूला क्षेत्रों में विशेष यातायात प्रबंधन एवं डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। सभी वाहन चालकों एवं आमजन से अनुरोध है कि वे निर्धारित मार्गों, पार्किंग स्थलों एवं पुलिस निर्देशों का पालन कर सहयोग प्रदान करें।


यातायात व्यवस्था – कोटद्वार

 नजीबाबाद/कौडिया से दुगड्डा/लैंसडाउन/पौड़ी आने एवं जाने वाले सभी भारी वाहन/बसें बालासौड़ तिराहा➡️देवी मंदिर ➡️घराट रोड ➡️ डिग्री कॉलेज रोड से आवागमन करेंगें।

नजीबाबाद/कौडिया की ओर से दुगड्डा/लैंसडाउन/पौड़ी आने एवं जाने वाले हल्के चौपहिया वाहन बालासौड़ तिराहा ➡️नजीबाबाद चौक ➡️ झण्डा चौक ➡️ बुद्धा पार्क से आवागमन करेंगें।

नजीबाबाद/कौडिया से श्री सिद्धबली मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन बालासौड़ तिराहा➡️देवी मंदिर ➡️ घराट रोड ➡️डिग्री कॉलेज ➡️ बुद्धा पार्क होते हुए मंदिर की ओर भेजे जायेंगे।

शहर में यातायात दबाव अधिक होने पर उक्त चौपहिया वाहनों को बालासौड़ तिराहा ➡️ देवी मंदिर ➡️ घराट रोड ➡️ डिग्री कॉलेज ➡️ बुद्धा पार्क की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

पौड़ी/लैंसडाउन/दुगड्डा से कोटद्वार शहर आने वाले चौपहिया वाहन ऑडिटोरियम तिराहा ➡️ पुराना बद्रीनाथ मार्ग ➡️ हनुमान मंदिर तिराहा ➡️ स्टेशन मार्ग होते हुए नजीबाबाद चौक की ओर जाएंगे।


कोटद्वार – पार्किंग व्यवस्था

नजीबाबाद की ओर से श्री सिद्धबली मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के भारी वाहन (बस/ट्रैक्टर आदि) बुद्धा पार्क स्थित PWD पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे। छोटे वाहनों को पुलिंडा बैरियर, वन विभाग, PWD एवं जल संस्थान की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।


नो-एंट्री (कोटद्वार)

नववर्ष के अवसर पर 31.12.2025  व 01.01.2026 को प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों (बड़े ट्रक,ट्रॉला आदि) का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।


यातायात व्यवस्था – लक्ष्मणझूला

नव वर्ष के अवसर पर लक्ष्मणझूला क्षेत्र में वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी जिसके क्रम में नीलकंठ एवं लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आने वाले वाहनों की एंट्री ऋषिकेश ➡️ तपोवन ➡️ ब्रह्मपुरी,RTO तिराहा ➡️ गरूड़ चट्टी से होगी।

नीलकण्ठ/कैम्पो/रिजोर्ट से वाहनों की निकासी गरुड़चट्टी ➡️ बैराज बाईपास ➡️ पशुलोक बैराज ➡️ चीला होते हुए करायी जाएगी।

चीला से आने वाले वाहन पशुलोक बैराज ➡️ एम्स ऋषिकेश ➡️ ऋषिकेश ➡️ तपोवन ➡️ ब्रह्मपुरी, RTO तिराह➡️गरूड़ चट्टी होते हुए नीलकंठ/कैम्प/रिसार्ट भेजे जाएगें।

रामझूला, लक्ष्मणझूला,स्वर्गाश्रम, परमार्थ आदि जगहों पर आने वाले पर्यटकों के वाहन लक्ष्मणझूला क्षेत्र में  स्थित पार्किंग (मोक्षा पार्किंग, भूतनाथ मंदिर पार्किंग एवं थाना गेट पार्किंग आदि) में पार्क कराए जाएंगे।


यातायात व्यवस्था- लैन्सडाउन

कोटद्वार से लैन्सडाउन जाने वाले वाहनों के लिए यातायात मार्ग व्यवस्था

कोटद्वार ➡️  दुगड्डा  ➡️ फतेहपुर बैण्ड ➡️ डेरियाखाल ➡️ लैन्सडाउन


लैन्सडाउन से कोटद्वार वापसी यातायात मार्ग व्यवस्था

लैन्सडाउन ➡️  जयहरीखाल ➡️ गुमखाल तिराहा ➡️ दुगड्डा➡️ कोटद्वार



विशेष निर्देशः-

एम्बुलेंस, स्कूल वाहनों, आकस्मिक सेवा के वाहनों आदि को आवश्यकतानुसार उनके गंतव्यों की ओर भेजा जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर पुलिस प्रशासन द्वारा परिस्थितियों का आकलन कर जनहित में वैकल्पिक मार्गों में समय–समय पर परिवर्तन किया जा सकता है। सभी लोगों से अपील है कृपया पुलिस द्वारा लगाए गए संकेतक बोर्ड, बैरियर एवं निर्देशों का पालन करें। सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है।

Comments