Uttarnari header

उत्तराखण्ड के ध्रुव रावत ने ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के होनहार युवा अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने योनेक्स ऑल इंडिया वीवी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा जिले के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत की। ध्रुव रावत ने पुणे महाराष्ट्र में आयोजित योनेक्स ऑल इंडिया वीवी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक अपने नाम किया है। उनकी इस दोहरी उपलब्धि पर अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

बता दें, यह ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट 8 जुलाई से 14 जुलाई तक महाराष्ट्र के पुणे में हुआ थी। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव रावत अल्मोड़ा के एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी खेल प्रतिभा से असम के अपने जोड़ीदार सूरज गोला के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के सिद्धार्थ इलांगो और केरल के विष्णु श्री कुमार की जोड़ी को 23-21, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं कर्नाटक के वैभव और आशीथ सूर्या की जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराकर फाइनल में पहुंचे। फाइनल में पहुंचकर उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से केरल के रवि किशन पीएस और महाराष्ट्र के आक्शन शेट्टी की जोड़ी को 21-15, 22-20 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। 


ध्रुव को मिक्स्ड डबल्स में मिला रजत पदक 

ध्रुव मिक्स डबल्स में पंजाब की राधिका शर्मा के साथ खेलते हुए क्वाटर फाइनल में समरवीर (चंडीगढ़)और नवेधा मंगलम (दिल्ली) की जोड़ी को 24-22,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद सेमीफाइनल में रोहित आर जय कुमार (केरल) और धानया एन (तमिलनाडु)की जोड़ी को 21-23,22-20,21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में कड़े मुकाबले में नितिन कुमार (दिल्ली) और शिखा गौतम (कर्नाटक) की जोड़ी से 15-21,21-14,21-17 से मुकाबला कर रजत पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि से उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ तथा परिवार में खुशी का माहौल है।

Comments