Uttarnari header

uttarnari

बंद घर में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, गैंगस्टर सहित 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

विगत 7 जुलाई को वादी निवासी शान्ति विहार फेस-2 निकट विजिलेन्स ऑफिस पटेलनगर, द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 5 जुलाई की सुबह वादी अपने परिवार के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने हेतु राजस्थान गये थे। दर्शनोपरांत 7 जुलाई की रात्रि 01.00 बजे के करीब अपने घर शान्ति विहार मे पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो घर के अन्दर का सारा सामान बिखरा पडा था और आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था और अलमारी मे रखी नगदी व ज्वैलरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी!

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी क्रम में आज 12 जुलाई को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ओम सिटी की तरफ जाने वाले मार्ग के बाँये तरफ से एक संदिग्ध मोटर साईकिल आती दिखाई दी, जिसे रूकने का इशारा करने पर मोटर साइकिल पर बैठे व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा रोककर पकड़ लिया।  

पूछताछ में तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 3 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा 7 जुलाई को शान्ति विहार निकट विजिलेन्स ऑफिस के सामने एक घर का ताला तोडकर उक्त नगदी को चोरी करना बताया गया। बरामदगी के आधार पर तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। 


नाम पता अभियुक्तगण

1-महफूज पुत्र मौ0 महबूब निवासी निकट नर्सरी पंजाबी कालोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 30 वर्ष

2- नासिर उर्फ माटू पुत्र बाबू अहमद निवासी गली नं0-05 आजाद कालोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र-30 वर्ष

3- सादिक उर्फ सोनू पुत्र साहिद निवासी ग्राम माधौपुर, थाना गंगनहर, जिला हरिद्वार, उम्र-28 वर्ष

Comments